बंद हो चालकों का उत्पीड़न और उनसे अवैध वसूली नहीं तो हमारे लिए आन्दोलन मजबूरी :सर्वचालक कल्याण समिति

0
739

लखनऊ– सर्वचालक कल्याण समिति उत्तर-प्रदेश ने 2 मार्च 2017 को एयर पोर्ट अवध नगर दुबग्गा चौराहा आदि समिति के पदाधिकारियों द्वारा चालकों कि समस्याओं को सुना गया | चालकों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि ओला , उबर,मैक्सी ,कैब जैसी कम्पनियाँ हर कदम पर उत्पीडन कर रही हैं |एक तो 30 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है और उसपर से आए दिन पेनाल्टी जैसी कार्यवाही कर परेशान किया जा रहा है |हर कदम पर स्टैंड चलाये जा रहे हैं जो पुलिस के संरक्षण में चल रहे हैं | वहां पर माफिया व दबंगों द्वारा वसूली की जा रही है और सुविधा के नाम पर कुछभी नहीं दी जा रही है | वहीँ सरकार इस आँखें मूंदे हमारे शोषण को समर्थन दे रही है | और तो और बड़ी -बड़ी कंपनियों को लाकर चालकों का उत्पीड़न कराया जा रहा है | सर्वचालक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष जुबेर अहमद ने कहा यदि शीघ्र ही हमारे चालक बंधुओं का उत्पीडन नहीं रुका और माफियाओं द्वारा जबरन वसूली सरकार द्वारा हस्तक्षेप कर नहीं रोकी गई तो हमारा संगठन सडकों पर आन्दोलन करने को बाध्य होगा |इस मौके पर समिति के संस्थापक कौशल किशोर , महासचिव पियूष पाण्डेय , जिला अध्यक्ष सुशील सिंह , सुमित कटियार , अखिलेश तिवारी , इकबाल खान बजरंग सोनकर ,प्रशांत सिंह सहित तमाम सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर अपने उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज उठाई |

LEAVE A REPLY