पटना: तेल कंपनियों ने मोदी की मुहीम पर मुहर लगा दी|नरेंद्र मोदी के कैशलेस अर्थव्यवस्था स्थापित करने के सपने को पूरा करने की दिशा में तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने भी पहल कर दी है, जिसमें बिहार की राजधानी पटना में तमाम पेट्रोल पंपो को इंडियन ऑयल ने कैशलेस घोषित कर दिया है|मतलब ये हुआ कि अब पटना में किसी भी इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड अथवा ई-वॉलेट सेवा का इस्तेमाल कर तेल भरवा सकेंगे|
इस बारे में जानकारी देते हुए बिहार के महाप्रबंधक एस.के.पी. सिंह ने कहा कि पटना शहर पूरी तरीके से कैशलेस सिटी बन चुका है, उन्होंने बताया कि ‘इंडियन ऑयल ने अब पटना के तमाम पेट्रोल पंपों को कैशलेस घोषित कर दिया है और लोग अब आसानी से अपने कार्ड द्वारा भुगतान कर तेल भरवा सकते हैं. ये हमारे देश को कैशलेस व्यवस्था की ओर ले जाने में एक महत्वपूर्ण कदम है,’ आपको बता दें बिहार राज्य में इंडियन ऑयल के 1294 पेट्रोल पंप हैं, जिसमें से 963 पर कैशलेस की सुविधा उपलब्ध करायी जा चुकी है, बाकी अन्य में भी बहुत जल्द ही यह सुविधा लागू करवाई जायेगी|