जलीकट्टू पर बोले केंद्रीय मंत्री

0
393

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार तमिलनाडु की सरकार के साथ मिलकर रास्ता निकाल रही है. हमें उम्मीद हैं कि जल्दी इस पर कोई समाधान निकल जाएगा |

रविशंकर ने बताया कि हम तमिल लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं और ये भी जानते हैं कि ये मामला उनकी हज़ारों साल पुरानी संस्कृति से जुड़ा हुआ है| इस बात का इल्म पीएम मोदी जी से लेकर हम सभी को है और हम उनकी संस्कृति और भावनाओं का सम्मान करते हैं| उन्होंने कहा कि आज मैंने, पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे और सालिसिटर के साथ इस पूरे मामले पर बैठक की है, जिसके बाद केंद्र सरकार की तरफ से सोलिसिटर ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि इस मामले में हम राज्य सरकार से बात करके हल निकालने की कोशिश की जा रही है|

LEAVE A REPLY