ग़ाज़ीपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने रविवार को लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 16 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. बसपा ने गाजीपुर से केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के खिलाफ बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के भाई अफजल अंसारी को चुनावी मैदान में उतारा है. 15 वर्षों के बाद दोनों सूरमा एक बार फिर चुनावी मैदान में आमने-सामने आ चुके हैं। जानकारों की मानें तो इस लोकसभा चुनाव में भाजपा और गठबंधन की सीधी टक्कर संभावित है। मालूम हो कि अफजाल अंसारी ने 2004 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर 415 687 वोट पाते हुए 226777 मतों से भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा को करारी शिकस्त दी थी। इसी चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने उमाशंकर पर दांव खेला था जिन्होंने 185120 वोट पाए थे। वर्तमान में उमाशंकर अफजाल अंसारी के हाथों को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में 2019 का लोकसभा चुनाव बेहद दिलचस्प होने की संभावना जताई जा रही है।
अफ़ज़ाल मनोज तो मोहरे! ग़ाज़ीपुर में माया vs मोदी
एक बार फिर अफजाल अंसारी और मनोज सिन्हा आमने सामने