
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत का बड़ा बयान सुनकर पूरे देश भर में हलचल मच गई है| साथ ही राज्य सरकार के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट और कमेंट्स किए जा रहे हैं। जिनमें लोग अन्य धर्मों के विशेष दिनों पर भी अल्पकालीन छुट्टियां देने की मांग की कर रहें है| आपको बता दें विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड सरकार ने वोट बैंक के लिए नया दांव खेला है। यह फैसला शनिवार को कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जुमा की नमाज पढ़ने को सरकारी सेवा में कार्यरत अल्पसंख्यक कर्मियों को हर शुक्रवार को 12.30 से 2 बजे तक अल्पकालिक अवकाश देने का ऐलान किया था ।