लालू के परिवार ने नहीं मनाया छठ पर्व

0
437

कहा जाता है छठ पर्व मानवता और हर्ष उल्लास का त्यौहार है,चार दिनों तक चलने वाला आस्था का महापर्व छठ सोमवार की सुबह भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पूर्ण हुआ लालू ने इस पर्व की सभी को बधाई देने के साथ ही कहा, ‘छठ समाजवाद और समतावाद का प्रतीक है, मेरी वजह से इसे राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली.’ यह पर्व बड़े ही हर्ष के साथ मनाया जाने वाला पर्व है, लालू प्रसाद ने कहा कि छठ महापर्व पूरे तरीके से इको फ्रेंडली, समतावादी और समाजवादी सोच के प्रतीक का पर्व है, इन सभी बातों को जानने के बावजूद लालू के परिवार ने इस महापर्व छठ को नही मनाया, बताया जा रहा है कि रावणी देवी का स्वस्थ ठीक ना होने के कारण इस बार छठ का महापर्व नही मनाया गया ।
छठ के महापर्व पर आरजेडी प्रमुख ने कहा कि इस पूजा में आधुनिकता का दिखावटी प्रदर्शन नहीं होता, उन्होंने कहा, ‘लोग कहते हैं कि मेरी वजह से छठ  को राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली, मुझे कई लोगों से बधाई संदेश मिले हैं, ऐसे शुभचिंतकों को मैं इतना कहना चाहता हूं कि जो कुछ है, वह सब आपके प्यार, समर्थन, सहयोग और विश्वास की बदौलत है.’

LEAVE A REPLY