
नई दिल्ली: बजट 2017 के आने के बाद यह साफ हो गया है किइस बजट का असर सीधा मकान, दुकान और लगान पर पड़ा है| और जो भी इस बजट में घोषित किया गया है, उन प्रावधानों ने आम आदमी के मकान को मजबूत करने का काम किया है तो दुकानदार को साफ संकेत भी दे दिया है|
यही नहीं केंद्र सरकार ने एक बड़े तबके के लिए लगान माफ करते हुए बचे हुए लोगों को राइट टाइम टैक्स रिटर्न का प्रावधान कर दिया है| केन्द्रीय बजट ने सुस्ती के दौर से गुजर रहे रियल एस्टेट सेक्टर को सस्ते घर को सस्ते में बनाने का सुझाव भी दिया है इससे जहां आम आदमी का घर हो अपना का सपना पूरा करने के लिए रियल एस्टेट को सस्ती जमीन और सस्ती दरों पर कर्ज का रास्ता साफ करने की कोशिश की गई हैं वहीं नोटबंदी के बाद भरे बैंकों के खजाने से घर खरीदार को सस्ता कर्ज मुहैया कराने का रास्ता साफ कर दिया है|