मेरठ में बरसे मोदी कहा ये scam के खिलाफ लड़ाई है

0
540

मेरठ: उत्तर प्रदेश की राजनीति और विधानसभा चुनाव को सामने रखकर मोदी ने मेरठ में रैली के दौरान विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की यह लड़ाई scam (सपा, कांग्रेस, अखिलेश, मुलायम) के खिलाफ है उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को रोजगार के लिए अपना घर छोड़कर जाना पड़ता है|

यूपी के लोगों ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया, साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में बतौर पीएम कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे देश का नाम खराब हो, और अब गुंडा राज से मुक्ति के लिए लड़ाई जरूरी है, उन्होंने कहा कि यूपी के लिए मुझे बहुत कुछ करना है| उन्होंने कहा कि मैं जितना भी अच्छा करना चाहूं, लेकिन अगर यहां रुकावट करने वाली सरकार बैठी रहीं तो लखनऊ में लाभ अटक जाएगा, पीएम मोदी ने कहा कि यहां पर कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब है, यहां पर गुंडागर्दी राजनीतिक आश्रय से पली है, और यहां से गुंडागर्दी को समाप्त करना है|  

LEAVE A REPLY