मंत्री स्वतंत्र देव सिंह

0
83

पत्र सूचना शाखा
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश

जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराएं
परियोजनाओं की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी

लखनऊ: दिनांक: 22 अगस्त, 2023

जल शक्ति मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराएं, परियोजनाओं की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित की जवाबदेही तय कर कार्रवाई भी की जाएगी। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने यह निर्देश आज यहां सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग मुख्यालय स्थित सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में दिए।
जलशक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह ने निर्माणाधीन परियोजनाओं समय से पूर्ण कराए जाने के संबंध में प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रमुख अभियंता स्तर पर प्रतिदिन समीक्षा बैठक करें। इसके बाद समस्त प्रमुख अभियंता अपने संगठनों के संबंधित मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता के साथ भी नियमित बैठक करें। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की पाक्षिक समीक्षा बैठक करेंगे।
जल शक्ति मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील जनपदों के अधिकारी एवं कर्मचारी बाढ़ की स्थिति पर सतत निगरानी रखें। उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी अपने तैनाती क्षेत्र में ही रहे और क्षेत्र के किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएँ।


जल शक्ति मंत्री ने इसके साथ ही केन बेतवा लिंक परियोजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि परियोजना के कार्य अविलम्ब प्रारम्भ कर दिये जाए। परियोजना की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं आनी चाहिए। प्रमुख अभियंता (परियोजना) इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि परियोजना से संबंधित समस्त अधिकारी शीघ्रातिशीघ्र अपने कार्यस्थल पर ज्वाइन करते हुए कार्यों को शीघ्रता से प्रारम्भ कराएँ। परियोजना के कार्य हेतु समस्त कार्यालय कार्य करना प्रारम्भ कर दें। उन्होंने इसके साथ ही कनहर सिंचाई परियोजना की अद्यतन प्रगति की जानकारी भी ली और परियोजना को समय से पूर्ण करने का निर्देश भी दिया।
बैठक में प्रमुख सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन श्री अनिल कुमार गर्ग, प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष श्री अनिल कुमार, प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन श्री आलोक कुमार जैन, प्रमुख अभियंता परियोजना श्री अखिलेश कुमार, प्रमुख अभियंता यांत्रिक श्री देवेंद्र अग्रवाल तथा संबंधित क्षेत्रीय मुख्य अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।

SHARE
Previous articleCM
Next articleIndia on Moon
News Destiny of Nation ( News DON)

LEAVE A REPLY