ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा की पहली भारत यात्रा रही सफल

0
351

भारत पहुँची ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की यात्रा काफी सफलतापूर्वक रही, सोमवार सुबह इंडिया-यूके टेक समिट में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आईं, यूके टेक समिट में उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच खास रिश्ता है, वहीं पीएम मोदी ने कहा भारत के लिए ये गर्व की बात है कि यूरोप से बाहर अपनी पहली यात्रा के लिए थेरेसा मे ने भारत को चुना, नरेंद्र मोदी ने इस यात्रा से काफी उम्मीद जताई जो भारत और ब्रिटेन के रिश्तों में मजबूती देगा साथ ही थेरेसा ने भारत, ब्रिटेन टेक सम्मेलन में कहा, ‘भारत और ब्रिटेन के बीच बहुत संभवानाएं हैं. हमारा संबंध बहुत ही विशेष है.’ उन्होंने ये भी कहा कि ब्रिटेन अर्थव्यवस्था और सामाजिक सुधारों पर काम कर रहा है और भारतीय निवेश से हमारी अर्थव्यवस्था में विविधता लाने में मदद हो रही है, कुछ विशेष मुददों पर भी चर्चा हुई ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मेने कहा कि भारतीयों के लिए ब्रिटेन की यात्रा करना आसान होगा, साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘नियमित तौर पर ब्रिटेन आने वाले भारतीयों के लिए एक पंजीकृत यात्रा योजना है.’ ब्रिटिश प्रधानमंत्री की यूरोप के बाहर और भारत में पहला दौरा है जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सोमवार सुबह मुलाकात हुई और कई अहम पहलुओं पर चर्चा हुई ।

LEAVE A REPLY