नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पंजाब और गोवा से अपनी पहली लिस्ट निकाल दी है, पंजाब में बीजेपी 117 में से 23 सीटों पर लड़ती है, आज पार्टी ने 17 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है| पार्टी के अभी 11 विधायक हैं, इनमें से 5 को दोबारा टिकट दिया गया है जबकि 6 के नाम अभी रोक दिए गए है| फिलहाल जिन विधयाको के नाम टिकट नही दिए है उनमें से चार मंत्री है जिनमें से दो मंत्री 75 साल से ऊपर के है| फिलहाल एक अनुमान है कि मदन मोहन मित्तल और भगत चुन्नी लाल को टिकट नहीं दिया जाएगा| साथ ही कई मंत्री ऐसे भी है जिनका नाम अभी सामने नहीं आया है| गोवा में बीजेपी ने 40 में से 29 विधायकों की पहली सूची जारी की है, जिसमे मुख्यमंत्री लक्ष्मीकान्त पर्सेकर को मंडरेम से चुनाव मैदान में उतारा गया है| बीजेपी ने वहां पहली सूची में 18 मौजूदा विधायकों को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है|