बनारस के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती से शहर भर में मचा हड़कंप

0
703
                      चौक में सर्राफा की दुकान से लगभग 10 करोड़ की डकैती
वाराणसी।वाराणसी शहर के व्यस्तम इलाको में शुमार चौक थाना क्षेत्र के ठठेरी बाजार में स्थित सीताराम ज्वेलर्स में 6 बदमाशो ने असलहों के बल लगभग 10 करोड़ रुपये मूल्य का सोना और हीरा लूट लिया| प्राप्त जानकारी के अनुसार  dakaiti के लिए चित्र परिणामदुकान के द्वितीय तल पर  ग्राहक बन कर 2 लोग आए और लॉकेट दिखाने को कहा, बाद में उनके 4 और साथियों ने दुकान में मौजूद सारे लोगो को असलहे की नोक पर ले लिया|सीसीटीवी के डीवीआर को पटक के तोड़ने के साथ दुकान में मौजूद लोगों का मोबाइल फोन भी छीन लिया और दुकान के शोकेस और अलमारी से सारा माल बटोर का एक काले बैग में भर कर फरार हो गए| डकैती गये माल के सही मूल्य का तो आंकड़ा अभी नही मिला है, लेकिन 10 करोड़ की डकैती की बात सामने आ रही है बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुटी मौके पर प्रभारी एसएसपी आशीष तिवारी आईजी जोन एन रविन्द्र, आदि अधिकारी पहुंचे क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर जांच में जुटी है| आसपास की दुकानों और मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज तलाशे जा रहे है।सीताराम ज्वेलर्स शहर की बड़ी फर्मो में शुमार है और पूर्वांचल से लेकर बिहार तक इनका व्यापार फैला हुआ है।

LEAVE A REPLY