दूरियां बेशक कबूल हैं…

0
593

नई दिल्लीः तलाक जैसी पहल करने में मीडिया में कोई भी पीछे नही है अब चाहे रितिक-सुजैन हो या अरबाज-मलायका| एक मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रसिद्ध गायक हिमेश रेशमिया और उनकी पत्नी कोमल ने परिवार की सहमति से तलाक लेने का फैसला लिया है| 22 साल की शादी को अब वह आगे बढ़ाना नहीं चाहते |
मज़बूरी जो भी हो लेकिन ये दूरियां कबूल हैं दोनों को | हिमेश ने इंटरव्‍यू में कहा कि जीवन में कभी-कभी एक दूसरे की इज्‍जत सबसे अहम हो जाती है और मैंने और कोमल ने अपने रिश्‍ते की इज्‍जत रखते हुए साथ में अलग होने का फैसला लिया है, उन्होंने कहा कि हालांकि कोमल मेरे परिवार का और मैं कोमल के परिवार का हमेशा हिस्‍सा रहेंगे|

LEAVE A REPLY