मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन अब मुश्किल में पड़ गया है| बता दें कि यूएई ने भारत के इशारे पर दाऊद इब्राहिम की 15 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया है। जिससे डॉन कि मुसिबत में पड़ गया है| जब अंडरवर्ल्ड डॉन पर भारत ने शिकंजा कसा है। इससे पहले 2013 में दाऊद को पाकिस्तान में घुसकर मारने की प्लानिंग हो चुकी है। लेकिन प्लानिंग की गई थी वह एक फोन कॉल की वजह से फेल हो गई थी| सूत्रों के हवाले से जो खबर है, वह ऑपरेशन किल दाऊद’ की प्लानिंग 2011 में हुई थी। जबकि इस ऑपरेशन के लिए ‘रॉ’ के 9 जांबाज ऑफिसर दुनिया भर से इकट्ठे किए गए थे। इन्हें ‘सुपर बॉय’ का नाम दिया गया था।
इन सभी को सूडान, नेपाल और बांग्लादेश के पासपोर्ट के जरिए कराची पहुंचाया गया था, ताकि शक की कोई गुंजाइश ना रहे।
इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने इन 9 जांबाजों को ट्रेनिंग दी थी। इन्हें हथियार भी कराची में ही मुहैया कराए गए थे। इन पर दाऊद इब्राहिम को मारने और उसके पाकिस्तान कनेक्शन को दुनिया के सामने लाने की जिम्मेदारी दी गई थी। इनके पाकिस्तान आने से पहले कराची शहर में मौजूद भारतीय खुफिया एजेंसी के एजेंट्स ने दाऊद की कई तस्वीरें खींची थीं। उसका वीडियो भी बनाया गया था, ताकि कोई गफलत ना हो। आपको बता दें कि दाऊद को खोजने का काम मार्च, 2013 से ही शुरू हो गया था।