डोनाल्ड सांग को कोर्ट ने 20 माह की सजा सुनाते हुए जस्टिस एंड्रू चैन ने कहा कि मैंने अपने पूरे न्यायिक इतिहास में किसी भी व्यक्ति को इतनी ऊँचाई से इतने नीचे गिरते हुए नहीं देखा |इसमें कोई संदेह नहीं है कि डोनाल्ड सांग ने एक लोक सेवक के रूप में 40 साल देश को इमानदारी व समर्पण भाव से अपनी सेवा दी जो भुलाया नहीं जा सकता | इसी को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने इनकी 30 माह कि सजा को 10 माह कम करते हुए 20 माह कि सजा सुनाया |जबकि कानूनन वहां अवमानना के लये अधिकतम 7 साल के सजा का प्रावधान है | जस्टिस चैन ने फैसला लिखते समय कहा कि सांग के उस योगदान को नकारा नहीं जा सकता कि उन्होंने 1997-98 में देशहित में कैसे करोड़ो डॉलर सट्टेबाजों से बचाया था जब एशियन वित्त संकट गहराया था | उस समय श्री सांग हांग कांग के वित्त सचिव पद पर आसीन थे | जूरी ने रूल 8 – 1 के तहत अवमानना एक कम्पनी के डिजिटल रेडिओ लाइसेंस के जवाब देहि में अक्षम पाए गए| इस निर्णय से सांग की पत्नी बेहद आहत है | उनकी पत्नी ने कहा कि यह फैसला निराशाजनक है मई आगे अपील करुँगी |