कंचों की वोटिंग याह्या जमेह की हार

0
327

बानजुल: अफ्रीकी देश गाम्बिया में 22 साल तक राष्ट्रपति रहे याह्या जमेह को चुनाव में जोर का झटका मिला | जब यह पता चला कि वह चुनाव में हार गये हैं| इस खबर के बाद लोगों में काफी खुशी दिखी और लोगों ने याह्या जमेह की हार का जश्न भी मनाया | आपको यह बता दें कि गाम्बिया में बैलट पेपर से नहीं बल्कि कंचों से वोटिंग की जाती है, जिसमें लोगों ने जमेह की जगह पेशे से प्रॉपर्टी डेवेलपर “एडेमा बैरो” को अपने अगले राष्ट्रपति के रूप में चुना |

इस चुनाव में बैरो को 2,63,515 वोट तथा राष्ट्रपति जमेह को 2,12,099 वोट प्राप्त हुए | इन्होंने सरकारी टेलीविजन पर अपनी हार स्वीकार की तथा बैरो को फोन कर उनकी तारीफ भी की |

LEAVE A REPLY