*सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट के निर्णय के बाद उद्धव ठाकरे ने दिया इस्तीफा*
_विधानसभा की अंतिम मंत्रिमंडल बैठक में औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर किया_
सुप्रीम कोर्ट का निर्देश विधानसभा सरकार का निर्णय कल फ्लोर पर होगा.
*इस निर्णय से आहत उद्धव ठाकरे ने आज इस्तीफा की घोषणा कर दी* इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में अपने अंतिम संबोधन में उद्धव ठाकरे ने इस बात के लिए दुख व्यक्त किया कि जिन को उन्होंने बढ़ाया उनके पार्टी ने बढ़ाया उनके पिता ने सींचा उन्होंने ही आज उनको धोखा दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से मेरे साथ व्यवहार किया गया, वह अच्छा नहीं था. मैं इस्तीफा नहीं देना चाहता था लेकिन मेरे मन में कोई लालच भी नहीं थी. इसलिए मैंने मुख्यमंत्री का बंगला बहुत पहले ही छोड़ दिया था. मुझे सीएम पद छोड़ने का कोई दुख नहीं है. उन्होंने कहा जो बागी विधायक मेरे खिलाफ हुए उन्हें शिवसेना प्रमुख के बेटे के साथ ऐसा व्यवहार करना अगर उचित लग रहा है तो मुझे उसमें कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं अपने ढाई साल के कार्यकाल के लिए एनसीपी और कांग्रेस का शुक्रिया अदा करता हूं. इन लोगों के सहयोग के साथ मैंने ढाई साल एक बेहतर कार्य किया और करने का प्रयास किया. जबकि हमने पूरी इमानदारी और बेहतर मंशा के साथ महाराष्ट्र की सेवा की है.