अब गाड़ी खरीदने के लिए देना होगा…प्रमाण पत्र

0
406

नई दिल्लीः यहां हम आपके शिक्षा की बात नही कर रहे है और न ही हम आपकी डिग्री देखा चाहते हैं बल्कि यहां पर तो केंद्र सरकार द्वारा पार्किंग नियम पर बनायी गई योजना पर बात कर रहे है, जिसके अंतर्गत वाहन खरीदने से पहले उसकी पार्किंग का सुबूत देना होगा| केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए पार्किंग प्रमाण पत्र को जरूरी करेगी| उन्होंने इस पर नियम को लागू करने के बारे में बताते हुए कहा कि अभी परिवहन विभाग से इस विषय में बातचीत चल रही है। इस बारे में मैने भी नितिन गडकरी जी से बात की है। साथ ही इस योजना से संबंधित सभी जानकारी राज्यों को भी भेजी जा रही है।

LEAVE A REPLY