पत्रकार हैं लेकिन पैसे नहीं हैं तो कैसे कमायें पैसे..जानिये Paisa with Prestige.

YouTube चैैैैनल को सफलतापूर्वक चलाने के लिए आपको आल राउंडर होना पड़ेगा थोड़ा बहुत टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना आपके लिए लाभदायक होगा अगर आप शूटिंग, रिकॉर्डिंग, एडिटिंग, वीडियो अपलोडिंग वगैरह का हूनर रखते हैं तो इस फिल्ड के सिकंदर आप हैं।

0
982

पत्रकार कोई समोसा या पकोडे तो बेचता नहीं कि ग्राहक ने सामान लिया और पत्रकार की जेब में पैसे आ गये वो तो समाज को जागरूक और सरकारों को समाज की समस्याओं को बताने के लिए खबर लिखता है उसके एवज में उसका संस्थान उसे तनख्वाह देता है एक तो पत्रकारिता में पहले से ही नौकरियों का संकट था ऊपर से कोरोना काल ने उस संकट को विभीषिका के रूप में परिवर्तित कर दिया है। 

इसलिए पत्रकारों के घोर कंगाली व बेरोज़गारी के दौर में अगर आप पत्रकार ही बने रहना चाहते हैं और कोई ऐसा विकल्प सामने आ जाता है जिससे आपकी पत्रकारिता भी चलती रहे और आपके परिवार की आजीविका भी चलती रहे। इसके लिए यूट्यूब चैनल एक बेहतर विकल्प के रूप में हमारे सामने आये हैं।

हाल ही में हम देख भी रहे हैं बड़ी तेज़ी से यू ट्यूब चैनल बन रहे हैं।  ऐसा बताया जाता है कि वेबसाइट की अपेक्षा चैनल पैसे का बेहतर स्रोत हैं। बेहतर, विश्वसनीय और मौलिक सामग्री के साथ आप लोग इस विकल्प को अपनी आजीविका का साधन बना सकते हैं।

आपको बता दें कि दिग्गज पत्रकार प्रभु चावला, पंकज पचौरी, संजीव श्रीवास्तव, पुण्य प्रसून वाजपेयी , अभिसार शर्मा, आशुतोष और विनोद दुआ यू ट्यूब चैनल संचालित कर रहे हैं और ठीक ठाक कमाई कर रहे हैं।

निवेदिता सिंह पिछले कुछ महीनों से एक News Website cum YouTube चैनल पर फ्रीलांस लिखती रही है उनका कहना है कि यूट्यूब चैनल बनाना बहुत आसान है अगर सीखने की ललक हो तो सीखने से सबकुछ आ जाता है वो बताती हैं कि मैं लिखती भी खुद हूँ, शूट भी खुद करती हूँ, एडिट भी करती हूँ और अपलोड भी खुद करती हूँ। उनका कहना है कि शौकिया शुरू किया था क्योंकि लिखकर सुकून मिलता है पहले फेसबुक पर लिखती थी तो कंटेंट चोरी हो जाते थे अब कम से कम YouTube पर पता रहता है कि जो कुछ है वो मेरा है। वो कहती हैं कि मैंने अभी पैसा कमाने के बारे में सोचना भी शुरू नहीं किया है अभी 2 महीने हुए हैं, व्यस्तता के चलते वीडियो भी कम ही डाल पाती हूँ फिर भी मैं ये जानती हूँ  कि अगर कोई पूरी तन्मयता एवं इमानदारी से चाह ले तो बेसिक बातें सीख ही जाता है।  यूट्यूब से कैसे जुड़ सकते हैं उससे कैसे कमाई हो सकती है इसमें कितना खर्च आ सकता है इन तमाम सवालों पर निवेदिता सिंह से न्यूज़ डॉन के लिए बात की है श्रुति ने। 

यूट्यूब कैसे काम करता है 

 सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  यूटूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम  पर अकॉउंट बनायें , उसपर अपनी स्टोरी , आप बीती, समाचार या फिर किसी समाचार विश्लेषण का वीडियो बना कर डालिये। उस पर जितने ज्यादा व्यूज आते हैं उसपर फेसबुक, यूटूब, इंस्टाग्राम आपको पैसा पेमेंट देते हैं। इसके लिए पहले अपना अकॉउंट मोनेटाइज करा लीजिये अकाउंट का मोनेटाइज होना जरूरी है।

अकाउंट मोनेटाइजेशन के लिए जरूरी बातें 

मोनेटाइजेशन के लिए यूटूब पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वाच टाइम जरूरी है और फेसबुक पेज पर 1000 लाइक्स जरूरी हैं । इसके लिए एक खास बात का ख्याल भी रखना बेहद जरूरी है कि आपका कोई भी कॉन्टेंट कॉपीराइट नहीं होना चाहिए अन्यथा आपका चैनल मोनेटाइज नहीं होगा। चैनल मोनेटाइज होने के बाद जिसके जितने व्यूज होंगे उसके उतने पैसे होंगे ।खास बात यह है कि यूटूब और फेसबुक पैसों का कोई हिसाब नहीं देते, जो दिए वो आपके। लेकिन आपके सारे डाटा का हिसाब देते हैं।

 यूट्यूब चैनल बनाने का तरीका 

यूट्यूब चैनल बनाना कतई मुश्किल काम नहीं है बल्कि बहुत आसान है लेकिन यहाँ पर थ्योरी पढ़ कर समझ जाना मुश्किल है इसलिए बेहतर होगा आप you tube पर जाए और अलग अलग टॉपिक सर्च करे.. जैसे How to create YouTube channel, How to make and edit video for YouTube, how to upload, how to earn money from YouTube..,इस तरह आपको धीरे धीरे सब पता चल जाएगा। 

कैसे होगी कमाई 

मेहनत मेहनत और सही दिशा में मेहनत..किसी को भी YouTube चैनल शुरू करने से पहले अपने बारे में सोचना होगा कि उसकी USP क्या है क्योंकि किसी की देखा देखी करके इस फिल्ड में सफल होना मुश्किल है नकल मार के एक दो वीडियो तो बन जायेगा पर उसमें मौलिकता नहीं रहेगी और बिना मौलिकता के लम्बा नहीं चला जा सकता क्योंकि YouTube से कमाई करने के लिए लगातार वीडियो डालना पड़ेगा। YouTube से कमाई करने में समय लगता है लेकिन अगर आपकी reach ज्यादा है तो कम समय में भी आप रफ़्तार पकड़ सकते हैं। 

किन चीजों की जरूरत पड़ती है उनमें कितना खर्च होगा

शुरू में कोई खर्चा मत कीजिये..सिर्फ़ अपने कंटेंट और रेगुलरिटी पर concentrate कीजिये ।वीडियो बनााने के लिए आवश्यक संसाधन आपके पास होने चाहिए। जैसे एंड्रॉयड फ़ोन, वीडियो कैमरा, Mic , Tripod इत्यादि की जरूरत पड़ती है वैैसे शुरुुआती दौर में एंड्रॉयड फोन के जरिये भी वीडियो बना सकते हैं जब लोो आपके चैैन को पहचानने लगें फिर आप और कुछ नया लेने के लिये सोच सकते है। 

टारगेट आडियंस.. किसके लिए वीडियो बना रहे हैं 

आपका टारगेट ऑडिएंस एंड Viewers कौन है जिसके लिए आप वीडियो बना रहे उसी अनुसार आपको काम करना पड़ेगा। आप पत्रकार हैं तो जाहिर है आपको न्यूज़ कंटेंट पर ही काम करना होगा ..न्यूज़ का कंटेंट अपनी पसंद का चुना जा सकता है जैसे पॉलिटिक्स, सोसाइटी, सिनेमा, साइंस स्पोर्ट्स, एजूकेशन, कल्चर , खेती किसानी आदि। 

टेक्निकल नॉलेज 

YouTube चैैैैनल को सफलतापूर्वक चलाने के लिए आपको आल राउंडर होना पड़ेगा थोड़ा बहुत टेक्नोलॉजी का ज्ञान होना आपके लिए लाभदायक होगा अगर आप शूटिंग, रिकॉर्डिंग, एडिटिंग, वीडियो अपलोडिंग वगैरह का हूनर रखते हैं तो इस फिल्ड के सिकंदर आप हैं।  शुरुआत में इतना काफ़ी है बाकी लम्बा process है लगातार सीखना पड़ता है और मेहनत करना पड़ता है और सबसे बड़ी बात है धैर्य, क्योंकि रातों रात पैसा नहीं आता है। 

LEAVE A REPLY