ग़ाज़ीपुर का संदेश योग बनाये निरोग

सुधाकर सिंह ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने के लिए प्रधानमंत्री की कोशिशों की सराहना करते हुए कहा कि हम सबको योग बनाये निरोग के लक्ष्य को पूरा करने की मुहिम में जुट जाना चाहिए। 

0
1723

लखनऊ / गाजीपुर । अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर सोमवार को 7वें योग दिवस का आयोजन जंगीपुर विधानसभा के बिरनों मंडल के एम.एन. बालिका महाविद्यालय सरदरपुर, कयामपुर बिरनों गाज़ीपुर में भाजपा के पूर्व सह मीडिया प्रमुख के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक श्री बृजेंद्र कुशवाहा के द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को योग प्रशिक्षण एवं योगा कराया गया। 

कार्यक्रम संयोजक सुधाकर सिंह कुशवाहा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस का Logo लगा हुआ टीशर्ट देकर एक गणवेश में महाविद्यालय प्रांगण में योग प्रशिक्षण कराकर उसके लाभ एवं स्वस्थ व सुखी जीवन के बारे में प्रेरित किया। 

सुधाकर सिंह ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने के लिए प्रधानमंत्री की कोशिशों की सराहना करते हुए कहा कि हम सबको योग बनाये निरोग के लक्ष्य को पूरा करने की मुहिम में जुट जाना चाहिए। 

कार्यक्रम में भाजपा बिरनों मंडल अध्यक्ष मन्नू राजभर , वरिष्ठ नेता लहजू कुशवाहा, पिरथीपुर ग्राम प्रधान नागेंद्र कुशवाहा जी,भड़सर ग्राम प्रधान श्री विनोद गुप्ता, भैरोपुर ग्राम प्रधान कार्तिक जी, प्रबंधक सुनील कुशवाहा, अखिलेश कुशवाहा शामिल थे। 

आसपास के सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के साथ साथ क्षेत्र पंचायत सदस्यगण बिरनों से राजू कुशवाहा , दिदोहर से  शैलेंद्र कुशवाहा, पारा से प्रदीप मौर्य , व्यापार प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री  अच्छेलाल कुशवाहा , प्रमोद सिंह ,अखिलेश चौबे , अश्विनी पांडेय , प्रेमचंद जायसवाल , सूरज कुशवाहा , राजकुमार मौर्य , हिमांशु , रामअवध , दीनदयाल , चंद्रशेखर , मोनू कुशवाहा , डॉ शिवकुमार क्षेत्रीय सम्मानितजनों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। 

सुधाकर सिंह कुशवाहा जी ने सभी प्रतिभागियों का कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए  आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन अखिलेश कुशवाहा ने किया। 

LEAVE A REPLY