सेक्स के भूखे हैं| शिया है कि सुन्नी… हमें तो बस लड़की से है मतलब

0
1490
आई एस आई एस आतंकवादियों की नज़र में लड़कियां सिर्फ एक टूल हैं जिन्हें सेक्सुअल डिजायर पूरा करने के लिये पैदा किया गया है।
ये खुलासा ह्यूमन राइट्स वॉच  के वार्षिक रिपोर्ट में किया है।
ईराक में आइएसआइएस के कब्जे वाले हावीजाह शहर से भागी हुई लड़कियों ने बताया कि वहां आईएसआईएस वाले लडकियों से रेप करते हैं  और बात न मानने पर उनके साथ मारपीट करते हैं।
हावीजाह में रहने वाली एक कमसिन एक सुन्नी लड़की ने कहा उसको आतंकियों ने  पकड़ लिया और कहा कि वह आतंकी खलीफा के साथ शादी करे उसने जब ऐसा करने से इनकार किया तो आतंकवादियों ने प्लास्टिक की केबल से उसे पीटा और बांधकर लटका दिया। इसके बाद उसके साथ रेप किया।
ह्यूमन राइट्स वॉच के मध्य-पूर्व डायरेक्टर ने बताया आईएसआईएस के कब्जे वाले इलाकों में सुन्नी अरब लडकियों के साथ भी ऐसा होता है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं इन पीड़ितों की मदद करेंगी।

LEAVE A REPLY