कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक को नई जिम्मेदारी

प्रोफेसर विनय कुमार पाठक  उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले वो उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी हल्द्वानी, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, ख्वाजा मुईनुददीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ, के कुलपति की जिम्मेदारियों को निभाते हुए फिलहाल बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा एवं छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति का कार्यभार निभा रहे हैं। 

0
547
सीएसजेएम कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय पाठक

लखनऊ ( राज्य मुख्यालय) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने उच्च शिक्षा में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता को मद्देनजर रखते हुए राज्य उच्च शिक्षा परिषद में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक को सदस्य नियुक्त किया है। प्रोफेसर पाठक का कार्यकाल नियुक्ति की तिथि से एक वर्ष के लिए होगा।

आपको बता दें कि प्रोफेसर पाठक के साथ ही रज्जू भईया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रफेसर एके सिंह और बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय को भी राज्य उच्च शिक्षा परिषद में सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

सीएसजेएम कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय पाठक

आपको बताते चलें कि प्रोफेसर विनय कुमार पाठक  उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले वो उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी हल्द्वानी, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ, ख्वाजा मुईनुददीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ, के कुलपति की जिम्मेदारियों को निभाते हुए फिलहाल बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा एवं छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति का कार्यभार निभा रहे हैं।

LEAVE A REPLY