सहकारिता मंत्री बोले अगले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश Top 5 में होगा

सहकारिता मंत्री  जे0पी0एस0 राठौर ने  पैक्स सदस्यता महा अभियान-2023 की समीक्षा की। उन्होंने कहा पैक्स में सदस्य बढ़ने से पैक्स होगी मजबूत तथा सहकारिता के क्षेत्र में  बहुत बड़ा बदलाव आयेगा, उत्तर प्रदेश  अगले पॉच सालों में  टॉप-5 राज्यों में से एक होगा। अभियान के दौरान अधिक से अधिक कृषकों, कुशल/अकुशल श्रमिकों, मत्स्य पालकों एवं पशुपालकों को  सदस्यता दिलाई गई। 

0
162

लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  जे0पी0एस0 राठौर द्वारा 01 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2023 तक चलने वाले पैक्स सदस्यता महा अभियान-2023 की मण्डलवार एवं जनपदवार समीक्षा उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0, मुख्यालय, लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई।समीक्षा में प्रति बी-पैक्स सदस्यता के आधार पर मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर एवं चित्रकूटधाम मण्डल क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान पर रहे। जिसके लिए सहकारिता मंत्री ने उपरोक्त मण्डलीय अधिकारियों की प्रशंसा की। इसी प्रकार प्रथम 10 स्थानों पर जनपद पीलीभीत शाहजहांपुर, बुलन्दशहर, रामपुर, मेरठ, बागपत, बिजनौर, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद रहे। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक सदस्य बनने से पैक्स मजबूत होंगी तथा सहकारिता के क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव आयेगा। सहकारिता के क्षेत्र में प्रदेश अगले पॉच सालों में टॉप-5 राज्य होगा।

राठौर द्वारा उक्त अभियान में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मण्डलों एवं जनपदों के अधिकारियों की सराहना की गई, वहीं जिन मण्डलों में अपेक्षानुरूप सदस्य नहीं बनाए जा सके हैं, उन मण्डलों / जनपदों के सम्बन्धित अधिकारियों को इसे एक मिशन के रूप में लेकर सदस्यता बढ़ाने तथा निर्धारित समयावधि में लक्ष्य की पूर्ति के लिए कड़े निर्देश दिये गये ।उन्होंने बी-पैक्स सदस्यता महा अभियान के लक्ष्यों की पूर्ति हेतु आगामी 16 एवं 17 सितम्बर, 23 एवं 24 सितम्बर तथा 29 एवं 30 सितम्बर, 2023 विशेष सदस्यता अभियान को चलाये जाने के निर्देश दिये। विशेष सदस्यता महा अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक पैक्स पर एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने, आयुक्त एवं निबन्धक, सहकारिता द्वारा नामित मण्डल प्रभारी/नोडल अधिकारी विशेष अभियान की तिथियों में सम्बन्धित मण्डलों में प्रवास कर अभियान का पर्यवेक्षण करने, समिति हेतु नामित प्रभारी अधिकारी जिन गांवों में 10 से कम सदस्य बने हैं, उन गांवों में जाकर सदस्यता ग्रहण कराने तथा विशेष अभियान के दौरान अधिक से अधिक कृषकों, कुशल / अकुशल श्रमिकों, मत्स्य पालकों एवं पशुपालकों को सदस्यता दिलाये जाने के निर्देश दिये गये।

प्रबंध निदेशक उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक  आर0के0 कुलश्रेष्ठ ने बताया कि पैक्स सदस्यता महा अभियान के अन्तर्गत कुल सदस्यता लक्ष्य 20 लाख के सापेक्ष 10 सितम्बर, 2023 तक 5,15,305 नये सदस्य बनाये गये, जिसमें कृषक सदस्य 3.68 लाख, अकृषक सदस्य 1.16 लाख मत्स्य पालक सदस्य 1004 तथा कुल पशुपालक 30230 सदस्य सम्मिलित हैं। इन सदस्यों से कुल रू0 13.32 करोड़ की शेयर पूँजी जमा हुई। अकृषक सदस्यों के अन्तर्गत कुशल सदस्यों की श्रेणी में कुल 36,365 सदस्य बने, जिसके अन्तर्गत प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कारपेन्टर, राजमिस्त्री व अन्य सम्मिलित हैं। साथ ही कुल 79,811 अकुशल सदस्यों के अन्तर्गत मजदूर 62.324 तथा खेतिहर व अन्य 17.487 सदस्य सम्मिलित हैं।

समीक्षा बैठक प्रमुख सचिव सहकारिता  बी0एल0 मीणा, प्रबंध निदेशक पीसीयू श्री श्रीकान्त गोस्वामी तथा मण्डलीय स्तर पर संयुक्त आयुक्त एव संयुक्त निबन्धक, सहकारिता, जिला स्तर पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्ष तथा सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY