लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में ऑनलाइन क्लासेज चलाने के निर्देश दिए हैं। उच्च शिक्षा सचिव ने एक आदेश जारी कर प्रदेश के सभी महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय को 10 जनवरी से 16 जनवरी तक ऑनलाइन क्लासेज के निर्देश दिए हैं।आपको बताते चलें किकोरोना के चलते ऑनलाइन क्लासेस के निर्देश दिए गए हैं साथ ही साथ ये भी कहा गया है कि पूर्व से चल रही परीक्षाएं निर्धारित क्रम में रहेंगी जारी रहेंगी।
इस आदेश के बाद हमारे रिपोर्टर्स प्रिंस और विकास ने लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों से जब इस आदेश के बारे में पूछा तो उन्होनें बताया कि सरकार को लगता है कि 10 जनवरी से 16 जनवरी तक कोरोना कॉलिज जायेगा इसलिए हमारी सेहत को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने हम लोगों को घर पर रह कर आनलाइन पढ़ाई करने का निर्देश दिया है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के अंदर कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई है पिछले 24 घंटे में कोरोना के आंकड़ों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है । प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 6 हज़ार के पार पहुंच गई है। अभी तक की जानकारी में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 6411 नए मामले सामने आये हैं।
राजधानी लखनऊ में 24 घंटे में एक बार फिर कोरोना के मामलों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 867 नए मामले सामने आए हैं ।उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा गौतम बुध नगर में 1141 मेरठ में 636, गाजियाबाद में 683 नए मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 18551 हो गयी है। जबकि राजधानी लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या 2573 पहुंच गई है
शानदार रिपोर्ट