यूक्रेन पर आक्रमण का आदेश देने वाले हैं पुतिन!

यूक्रेन की सीमा पर रूस द्वारा की गई तैनाती की नई सेटेलाइट तस्वीरें सामने आई है जिससे साफ पता चल रहा है कि पिछले 48 घंटों में सैन्य गतिविधियां बढ़ी है। पिछले 48 घंटों के दौरान खींची गई high-resolution तस्वीरों से बेलारूस ,क्रीमिया और पश्चिम रूस में रूस द्वारा की जा रही भारी तैनाती दिखाई देती है।

0
729

लखनऊ / दिल्ली  । यूक्रेन की सीमा पर रूस की कॉम्बैट पावर का 60% हिस्सा मौजूद है। वही रूसी सैनिक यूक्रेन से लगी सीमा पर लगातार लाइव फायर ड्रिल में जुटे हुए हैं। यूक्रेन की तरफ से भी सीमाई शहर डोनेटस्क और लुहांस्क में 20 हजार सैनिक मोर्चे पर तैनात किए गए हैं।

बता दें कि अमेरिका ने दावा किया है कि रूस 16 फरवरी तक यूक्रेन पर हमला कर सकता है। यूक्रेन पर हमले की खबरों को देखते हुए अमेरिका और यूरोप के कई देशों ने भी रुस की सीमा पर अपने सैनिकों की तैनाती कर दी है। इसके अलावा नाटो गठबंधन में शामिल देश भी रूस को रोकने के लिए पूर्वी यूरोप में हथियार और सैनिकों को जुटा रहे हैं।

यूक्रेन की सीमा पर रूस द्वारा की गई तैनाती की नई सेटेलाइट तस्वीरें सामने आई है जिससे साफ पता चल रहा है कि पिछले 48 घंटों में सैन्य गतिविधियां बढ़ी है। पिछले 48 घंटों के दौरान खींची गई high-resolution तस्वीरों से बेलारूस ,क्रीमिया और पश्चिम रूस में रूस द्वारा की जा रही भारी तैनाती दिखाई देती है।

आपको बताते चलें  कि रूसी सैनिको द्वारा आधुनिक विध्वंसक हथियार t-72 ,B3 की तैनाती क्रेडिट लांचर के साथ लगातार युद्ध अभ्यास किया जा रहा है। यूक्रेन सीमा के पास रूस के सुखोई विमान दुश्मन पर 24 घंटे नजर रख रहे हैं यूक्रेन और उससे संबंधित देशों पर एडवांस फाइटर प्लेंस के द्वारा निगरानी की जा रही है।वहीं रेलगाड़ी पर तैयार सामान रेलवे से यूक्रेन बॉर्डर की ओर पहुंच रहे हैं। आग उगलती आर्टिलरी नाटो सेना को बड़ी मात्रा में तैनात किया गया है और उनको लाइफ फायर कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY