लखनऊ / दिल्ली / काबुल । कार्ल मार्क्स कहते हैं कि धर्म अफीम हैले लेकिन इस अफीम का सेवन पुरुष करते हैं परंतु भुगतना महिलाओं को पड़ता है। अफगानिस्तान (Afghanistan) से एक अफसोसनाक खबर आ रही है. देश की राजधानी काबुल में तालिबान ने महिलाओं पर सार्वजनिक पार्कों और मेले में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह नया नियम इसी हफ्ते लागू किया गया है. इसके तहत महिलाओं को सार्वजनिक स्थान पर एंट्री नहीं मिलेगी. यहां पहले ही महिलाओं पर कई तरह से प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं. इससे पहले तालिबानी सरकार ने अफगान महिलाओं के घरों से बाहर काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।
हुकूमत ए तालिबानिया, क़ैद में हैं लड़कियां!
तालिबान की हुकूमत में अफगानिस्तान में महिलाओं पर प्रतिबंध बढ़ रहे हैं स्कूल-जॉब के बाद अब पार्क और मेले में भी एंट्री बैन कर दी गई है।