लेते हैं पर्यावरण से प्यार और स्वच्छता के सरोकार की शपथ शपथ शपथ

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150 वी जन्मजयंत्री पर बुधवार को बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ्ता जागरूकता और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन पूर्वोत्तर रेलवे और स्वयंसेवी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ ।

0
1673

लखनऊ ।राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150 वी जन्मजयंत्री पर बुधवार को बादशाहनगर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ्ता जागरूकता और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन पूर्वोत्तर रेलवे और स्वयंसेवी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ ।

सहायक परिचालन प्रबन्धन एवम संचालन पूर्वोत्तर रेलवे के शेख रहमान की उपस्थिति और बादशाहनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक अभिषेक मिश्रा की अध्यक्षता में एवं अनिल मिश्रा रेलवे यातायात निरीक्षक  के सहयोग से कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत हुई ।

इस मौके पर लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि छात्रों के दुवारा नुक्कड़ नाटक का मंचन स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत पर किया और रेल यात्रियो को स्वच्छता अपनाने और एकल प्लास्टिक उपयोग को रोकने के प्रति जागरूक भी किया । मुख्य अतिथि शेख रहमान ने रेलवे परिसर में बापू के चित्र पर माल्यार्पण किया और उपस्थित सभी लोगो को स्वच्छता और एकल प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की सपथ भी दिलाई ।

श्री शेख रहमान ने स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण भी किया और साथ में अभिषेक मिश्र, अनिल मिश्रा जी के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं उत्तर प्रदेश भारतीय नागरिक कल्याण समिति ,अर्ज फाउंडेशन, एच जी फॉउंडेशन , कर्मावती पाल मेमोरियल सोसाईटी एवं “सावी “सामाजिक जागृति एवं कल्याण संस्थान के प्रमुखों ने भी पौधो को लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी योगदान दिया । इस कार्यक्रम में एम एच यू अंसारी ,जितेंद्र पांडेय, अमित त्रिपाठी,अरुन पाल ,डॉ मुफ़ीद अहमद, पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह, रामराज चानना ,चन्द्रभान ,सतीश,अनन्या, और स्वच्छता प्रेमी पवन परासर एवं बादशाहनगर रेलवे स्टेशन के अधिकारी कर्मचारी और वॉलेंटियर यात्री उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY