पहलवान के पीछे पड़े गैंगस्टर्स, सुशील कुमार सीसीटीवी की निगरानी में

दरअसल मकोका में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा को हाल ही में मंडोली जेल के नंबर 15 के वार्ड नंबर 4 में शिफ्ट किया गया था। इसी मंडोली जेल के नंबर 15 के सेल नंबर 1 में सुशील कुमार बंद है।

0
1047

लखनऊ / दिल्ली । पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में गिरफ्तार ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार दिल्ली की मंडोली जेल में बन्द हैं। सुशील कुमार की सुरक्षा को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन हरकत में आया है। मंडोली के जेल में ही बंद सुशील के विरोध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को मंडोली जेल से तिहाड़ जेल के नंबर एक के हाई सुरक्षा वार्ड में शिफ्ट किया गया है। जेल प्रशासन ने सुशील कुमार के एक अन्य विरोधी गैंगस्टर संपत नेहरा, जो फिलहाल मंडोली जेल नंबर 15 के वार्ड नंबर 4 में बंद है, को भी सोमवार को तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया।

तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुशील कुमार की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि सुशील कुमार 24 घंटे सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रहेगा, साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी 24 घंटे सुशील के वार्ड के पास तैनात रहेंगे। 

दरअसल मकोका में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा को हाल ही में मंडोली जेल के नंबर 15 के वार्ड नंबर 4 में शिफ्ट किया गया था। इसी मंडोली जेल के नंबर 15 के सेल नंबर 1 में सुशील कुमार बंद है। 

बता दें कि सुशील कुमार ने सागर धनखड़ को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो गई थी। सागर धनखड़ की मौत के बाद लॉरेंस बिश्नोई ,संपन्न नेहरा ,काला जठेरी जैसे खतरनाक गैंगस्टर सुशील कुमार की जान के पीछे पड़े हैं।

LEAVE A REPLY