सुन्नी वक्फ बोर्ड के CEO नामित किये गये ख्वाजा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अशरफी

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कर्मचारियों की पिछले 29 महीने की बकाया तनख्वाहों की अदायगी को जल्द से जल्द भुगतान कराने की कोशिश रहेगी। 

1
672

लखनऊ। (राज्य मुख्यालय) । लखनऊ के ख्वाजा मुईनुददीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सैय्यद शफीक अहमद अशरफी को उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

आपको बता दें कि पिछले काफी वक़्त से खाली पड़े सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड सीईओ के पद की वजह से बोर्ड के सभी कार्य प्रभावित हो रहे थे। साथ ही बोर्ड के कर्मचारियों की रुके वेतन पर भी संकट बना हुआ था। लेकिन अब इन अटकों पर विराम लग गया है।

उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के नए सीईओ सैयद शफीक अहमद अशरफी ने मंगलवार को लखनऊ स्थित वक़्फ़ के कार्यालय में चार्ज संभाला।अपना कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने बोर्ड के दफ्तर का लिया जायज़ा और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया साथ ही उनकी परेशानियों को जाना।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कर्मचारियों की पिछले 29 महीने की बकाया तनख्वाहों की अदायगी को जल्द से जल्द भुगतान कराने की कोशिश रहेगी।

बताते चले कि पिछले 8 महीने से सुन्नी वक्फ बोर्ड के सीईओ का पद  खाली था जिसको पूरा करते हुए प्रदेश सरकार ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविधालय के उर्दू विभागाध्यक्ष को इस पद पर नियुक्ति कर दिया है।बोर्ड में सीईओ के न होने के कारण काम प्रभावित हो रहे थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY