लखनऊ / बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में दो मासूम बच्चे तकरीबन 3 दिनों तक अपने पिता की लाश के साथ रह रहे जब उन्हें भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो बच्चे पड़ोसी के घर कुछ खाने को मांगने गए तब लोगों को पता चला कि उनके पिता की मौत हो चुकी है, इससे पहले पत्नी और पति से झगड़े के बाद पत्नी नाराज होकर मायके चली गई। आपको बताते चलें कि मृतक नोएडा में काम करता था वो लॉकडाउन के दौरान घर पर ही था, वही पत्नी से झगड़ा हुआ तो वो मायके चली गई।
सहमें मासूम बच्चों ने किसी को हालात नहीं बताया, भूख लगी तो घर में खाना ना मिलने पर बच्चे अपने आपको संभाल ना पाए और बच्चों ने पड़ोसियों को आवाज लगाई। पड़ोसियों ने पहले तो दरवाजा खटखटाया, जब कोई जवाब नहीं मिला तो खिड़की से झांक कर देखा, की शव कुंडे से लटका हुआ है, वही दुर्गंध भी आ रही थी। मौके पर पुलिस को सूचना दी गई वहीं पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बच्चों ने बताया कि उनके पिता कुंडे से लटक रहे हैं। घर पर मम्मी भी नहीं है, उन्हें बहुत तेज भूख लगी है। मनोज का शव कुंडे से लटकता देख उनके होश उड़ गए, पड़ोसियों ने तत्काल पुलिस को फोन किया वही शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर तलाशी ली तो उसके पास से कोई भी सुसाइड नोट भी नहीं मिला, पुलिस का कहना है, कि पत्नी से नाराजगी के चलते फांसी लगा लेने का मामला लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, वही एसएसपी रोहित का कहना है कि अगर कोई शिकायत आती है तो उसकी जांच की जाएगी।
Hamare samaj ko kya ho gaya hai.