केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर बोले, नशा मुक्ति अभियान को देशव्यापी आंदोलन बनाईये

नशा मुक्ति अभियान डॉ प्रियंका मौर्या एवं एलन हाऊस स्कूल के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। 

0
452

लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । केन्द्रीय मंत्री एवं मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद कौशल किशोर ने मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में अब तक 18 लाख से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ा गया है। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान को देश व्यापी आंदोलन बनाने की जरूरत पर बल दिया।

केंद्रीय मंत्री कशल किशोर  ने कहा कि अपने संसदीय क्षेत्र मोहनलालगंज  एवं मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के  गांव  से लेकर ब्लॉक स्तर पर एक खेल के मैदान का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव है जिसे तमाम युवा वहां फिजिकल वर्क के साथ-साथ गेम खेल सके ऊर्जा का सदुपयोग करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकें।

आपको बता दें कि यह नशा मुक्ति अभियान डॉ प्रियंका मौर्या एवं एलन हाऊस स्कूल के तत्वावधान में आयोजित किया गया था।

LEAVE A REPLY