वृक्षारोपण कर शिक्षक दिवस मनाया Shia College ने

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ( Union Bank of India) के लखनऊ क्षेत्र प्रमुख प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने शिया कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था की तारीफ की और शिक्षा में सर्वोच्च योगदान के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया।

0
613

लखनऊ  (राज्य मुख्यालय )  । उत्तर प्रदेश शिक्षा संस्थानों में शिक्षक दिवस पूरे शैक्षिक वातावरण में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के शिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय ( Shia PG College) में शिक्षक दिवस पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता पर केंद्रित रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ( Union Bank of India) के लखनऊ क्षेत्र प्रमुख प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने शिया कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था की तारीफ की और शिक्षा में सर्वोच्च योगदान के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया।

शिक्षक दिवस पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया तथा वातावरण को हरा भरा कर  बढ़ते प्रदूषण को कम करने  का संकल्प लिया गया उत्साहित मन से शिक्षकों ने बच्चों को और समाज के हर वर्ग को वातावरण को शुद्ध करने में अधिक से अधिक वृक्षारोपण लगाने का संदेश दिया गया।

शिया कॉलेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर मौलाना यासुब अब्बास , प्रो तैयब , प्रोफेसर अंजुम अबरार तथा गोपाल मौर्य मुख्य प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया Shia PG College शाखा के मुख्य प्रबंधक गोपाल मौर्या सहित कॉलेज के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY