सामाजिक सरोकारों को शौर्य सम्मान

    महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध और उनके रोकथाम से जुड़े उपायों विषय पर आयोजित पब्लिक फोरम परिचर्चा में शामिल विभन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये

    0
    402

    लखनऊ । इरादा वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा महिला सशक्तिकरण से संदर्भित कार्यक्रम एक शाम नारी शक्ति के नाम का आयोजन आज वाल्मीकि रंगशाला प्रेक्षागृह , संगीत नाटक अकादमी ,गोमती नगर में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में पुलिस सेवा से जुड़े उन अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जो अपनी ड्यूटी के कर्तव्यों को बाखूबी निभाने के साथ साथ विभन्न सामाजिक सरोकार में भी उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं । मुख्य अतिथि कर्नल पी डी गुप्ता और संयोजक ममता सिंह द्वारा सबसे पहले सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व को शौर्य सम्मान से अलंकृत किया गया जो जरूरतमंद बच्चों , लड़कियों और महिलाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का सराहनीय सरोकार कर रहे हैं । कच्ची बस्तियों और गाँव में अपने समाजिक सरोकार के जरिये खाकी की आन बान शान को बढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व वर्दी वाले मास्टर जी , वर्दीधारी द्रोणाचार्य जैसे नामों से मशहूर हैं । इरादा वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व , वरिष्ठ जेल अधीक्षक लखनऊ प्रेम नाथ पाण्डेय , इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह , मुख्य आरक्षी भूप सिंह यादव को शौर्य सम्मान से सम्मानित किया गया ।

    महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध और उनके रोकथाम से जुड़े उपायों विषय पर आयोजित पब्लिक फोरम परिचर्चा में शामिल विभन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये और लोगों के सवालों का जवाब भी दिया । परिचर्चा में डॉ 0 सुधा बाजपेयी (शिक्षा ) , अनूप मिश्रा अपूर्व (पुलिस ) , डॉ 0 शाश्वत सक्सेना ( चिकित्सा ) , प्रेम नाथ पाण्डेय ( जेल प्रशासन ) , कैलाश नाथ तिवारी (साहित्य ) , नलिनी छाबडा (पत्रकारिता ) , आदि वक्ता शामिल हुए , जिन्हें संस्था द्वारा स्पेशल गेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया । लोक गायिका संजोली पाण्डेय और उनके माता पिता को सम्मानित किया गया ।
    कार्यक्रम की शुरुआत बाल नृत्यांगना तान्या श्रीवास्तव की गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुति से हुई , उसके बाद लोक गायिका संजोली पाण्डेय अंशिका त्यागी , वानी चावला ने विभन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिये शमां बांधा । घरेलू हिंसा और छेड़छाड़ जैसे मुद्दों पर फ्लाइंग बर्ड फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा अभिषेक मिश्रा “अभी ” के निर्देशन में प्रस्तुत लघु नाटक लोगों द्वारा बेहद सराहा गया ।
    कार्यक्रम में उपस्थित रीना पाण्डेय , सुनील मिश्रा पूर्व अध्यक्ष डी ए वी डिग्री कॉलेज, अवनीश दीक्षित, पूर्व उपाध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन आदि लोगों ने आयोजन की अत्यंत सराहना की ।

    LEAVE A REPLY