लखनऊ (राज्य मुख्यालय) । उत्तर प्रदेश में कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। सूबे के ज्यादातर जिले शीतलहर के कारण रेड जोन के आसपास हैं। राजधानी लखनऊ में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इसको देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को स्कूलों के बंद रखने का आदेश जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि सभी बोर्डों के कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे कस्तूरबा गॉधी आवासीय विद्यालयों को भी बंद रखा जाये । आपको बता दें कि पहले ही पहली से आठवीं तक के स्कूलों को 7 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए थे लेकिन ठंड और शीतलहर के चलते अब 14 जनवरी तक स्कूलों को करने के आदेश दिए गए हैं।