लखनऊ ( राज्य मुख्यालय) । सन्त निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह की स्मृति में बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक देश के सभी निरंकारी सत्संग भवनों में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया। देश भर में फैले तकरीबन 100 से ज्यादा निरंकारी सत्संग भवनों में लगाये गये एकदिवसीय मेडिकल कैंपों में मरीजों की सभी जांचे योग्य डॉक्टरों की देखरेख में हुईं।
लखनऊ के श्रृंगार नगर स्थित सत्संग भवन में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे निःशुल्क नेत्र चिकित्सा की गई शिविर में मरीजों की जांच एवं इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा की गईं वहां पर ज्योति आई केयर से डॉ. परमजीत , किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से डॉक्टर मोहमद शाहब एवं डॉ ओम प्रकश , असुदानद आरोग्य धाम से डॉ. सुनील जैन वहां पर उपस्थित थे। चिकित्सा शिविर में लखनऊ के 308 मरीज लाभान्वित हुए ।
नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन लखनऊ के जोनल इंचार्ज रितेश टंडन ने किया उन्होंने हमारी संवाददाता आरिशा से बात करते हुए बताया कि निरंकारी मिशन समाज के हर प्राणी कि सेवा में वर्षो से समर्पित है, जिसमें लखनऊ ब्रांच ने कोरोना जैसी विकट परिस्थिति में भी अनेको सामाजिक कार्य सेवा रूप में किये, जिसमें मुख्यता7 जून से 30 अक्टूबर तक सत्संग भवन में कोविड (COVID) वक्सीनशन कैंप चलाया गया जिसमें 42456 लोगो ने अपना टीकाकरण करवाया।
श्री टंडन ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा के सनिग्ध्य में २३ फरवरी को एक हजार सेअधिक अशोका के पौधे लगाए गए साथ ही साथ ही उन्हें ३ वर्षो के लिया गोद लिया और उनके पालन पोषण का संकप लिया गया। उन्होंने२बताया कि बीते वर्ष 4 अप्रैल को लखनऊ जोन के अंतर्गत सभी जिलों में रक्तदान शिविर लगाए गए उन्होंने कहा कि ‘मानव हो मानव को प्यारा एक दूजे का बने सहारा’ की भावना के साथ हम मानव सेवा के लिए सदा तत्पर रहेंगे ।
आपको बता दें कि सत्संग निरंकारी मिशन के सेवादारों द्वारा बाबा हरदेव सिंह जी की स्मृति में पूरे भारत में हजारों वृक्ष लगाये गए हैं ताकि प्रदूषण का स्तर कम किया जा सकें और ऑक्सीजन का उत्पादन हो सके क्योंकि मनुष्य का जीवन जिस प्राण वायु पर आधारित है वह हमें इन वृक्षों से ही प्राप्त होती है।
आपको बताते चलें कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के सानिध्य में सन्त निरंकारी मिशन ने आध्यात्मिकता द्वारा विश्व को प्रेम, दया, करुणा, एकत्त्व जैसे भावों से जोड़कर, दीवार रहित संसार की परिकल्पना को साकार किया। उन्होंने भक्तों को आध्यात्मिकता के साथ साथ मानवता एवं प्रकृति की सेवा करते हुए अपने कर्त्तव्यों को निभाने की प्रेरणा दी।
संत निरंकारी मिशन ने जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम रखते हुए पालघर जिले के आदिवासी तलासरी क्षेत्र में सायवन गांव के घुलुम पाड़ा क्षेत्र में तृतीय सीमेंट नाला बांध (CNB) का निर्माण किया है। जिसका लोकार्पण बुधवार को मिशन के जनरल सेक्रेट्री सुखदेव सिंह ने किया। इससे पूर्व भी दो सीमेंट नाला बांध (CNB) का निर्माण आदिवासी जनजातियों के कल्याण हेतु किया जा चुका है।