सहकार भारती के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को बड़ी जिम्मेदारी, जानिये क्या मिला

बैठक में उत्तर प्रदेश सहकार भारती के पूर्व अध्यक्ष रमाशंकर जायसवाल को सर्वसम्मति से सहकार भारती के राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई।

0
450

लखनऊ / त्रिशूर  । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषंगिक संगठन एवं सहकारिता के लिए समर्पित सहकार भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय  बैठक केरल के त्रिशूर स्थित भागवत ग्राम में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश सहकार भारती के पूर्व अध्यक्ष रमाशंकर जायसवाल को सर्वसम्मति से सहकार भारती के राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में बोलते हुए सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन प्रमुख संजय पाचपोर ने कहा कि सहकार भारती महज़ एक संगठन का नाम नहीं है बल्कि एक आंदोलन है जिसे देश के प्रत्येक कोने में पहुंचा कर भारत को स्वावलंबी बनाना है। पिछले दिनों  लखनऊ में आयोजित सहकार भारती के ऐतिहासिक राष्ट्रीय अधिवेशन की चर्चा करते हुए  उत्तर प्रदेश की टीम को बधाई दी।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगे की कार्ययोजना भी तैयार की गई। बैठक में उत्तर प्रदेश सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय, महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन, संगठन प्रमुख डॉ. अरुण सिंह, प्रदेश महिला प्रमुख शारदा सिंह, उपाध्यक्ष हीरेंद्र कुमार मिश्रा सहित कुल 15  प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। । यह जानकारी सहकार भारती के प्रदेश मीडिया प्रमुख विवेक कुमार राय ने दी।

LEAVE A REPLY