यूक्रेन रुस विवाद में भारतीय छात्र फंसे!

आपको बताते चलें कि यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों को वहां रह रहे लोगों के कांटेक्ट नंबर के साथ-साथ परिजनों के नंबर भी दिए गए हैं परिजनों से बातचीत कर अधिकारी उन्हें तनाव ना लेने की सलाह दे रहे हैं।

0
789

लखनऊ / दिल्ली । रूस और यूक्रेन के बीच भारी विवाद के चलते भारतीय छात्रों पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। रूस और यूक्रेन में भारी संख्या में भारतीय छात्र पढ़ रहे हैं यही वजह है कि पेरेंट्स को अपने बच्चों की लगातार चिंता सता रही है । दुनिया भर के छात्र दोनों देशों में मेडिकल इंजीनियरिंग और जॉब के लिये जाते हैं। इनमें से ज्यादातर छात्र आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरला पंजाब और राजस्थान से। इन छात्रों को वापस लाने के लिए दिल्ली स्थित राष्ट्रपति सचिवालय में याचिका भी दायर की गई है।

मीडिया रिपोर्टर के अनुसार अधिकांश भारतीय छात्र पश्चिमी यूक्रेन में रहते हैं जबकि तनाव की स्थिति पूर्वी बॉर्डर पर है। यूक्रेन में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के मुताबिक यूक्रेन में मेडिकल स्टडी काफी सस्ती है, जिसके चलते यूक्रेन में आसानी से दाखिला मिल जाता है इस वजह से बच्चे यहां का रुख करते हैं।

आपको बता दें कि राजस्थान के कांग्रेस नेता रमेश शर्मा की तरफ से याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया कि पूरे देश में 18 से 20 हजार भारतीय स्टूडेंट्स यूक्रेन की अलग-अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए गए हैं भारत सरकार की तरफ से अभी तक इनके जीवन से जुड़े हुए इस गंभीर मुद्दे पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

आपको बताते चलें कि यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों को वहां रह रहे लोगों के कांटेक्ट नंबर के साथ-साथ परिजनों के नंबर भी दिए गए हैं परिजनों से बातचीत कर अधिकारी उन्हें तनाव ना लेने की सलाह दे रहे हैं।

उधर रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलीवन ने चेतावनी दी कि रूस किसी भी समय हमला कर सकता है। इस पर रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ख्रोवा ने पलटवार करते हुए कहा कि अमेरिकी राजनेताओं ने झूठ बोला है झूठ बोल रहे हैं और झूठ बोलते रहेंगे।

बता दें कि रूसी हमले के डर से कई इंटरनेशनल एयरलाइंस ने भी यूक्रेन के लिए उड़ा निलंबित कर दी है।कई देश यूक्रेन तो कई रूस का पक्ष ले रहे हैं लेकिन इन सबके बीच उम्मीद विवाद के थमने है अगर विवाद थमता नहीं है तो सीधा संकेत दोनों देशों के बीच भारी संघर्ष के होने का है।

LEAVE A REPLY