लखनऊ / नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और समाजवादी पार्टी के संरक्षण और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की एक तस्वीर सामने आने के बाद राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है हालांकि यह एक विवाह समारोह की तस्वीर है लेकिन उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले इस तस्वीर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
वैसे तो राजनीतिक हस्तियों का अनौपचारिक तौर पर मिलना जुलना आम है लेकिन आरएसएस और मुलायम सिंह यादव को अलग अलग विचारधारा के नजरिए से देखा जाता है यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी या आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ मुलायम सिंह की तस्वीर आने के बाद एक नए तरह की बहस का सिलसिला शुरू हो जाता है।
ताज़ा वाकया उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के घर शादी समारोह में देखने को मिला। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के घर विवाह समारोह के रिसेप्शन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव एक ही सोफे में साथ बैठे नजर आए। दोनों के बीच बातचीत भी हुई। उनकी यह मुलाकात भले ही एक वैवाहिक समारोह में एक सामान्य मुलाकात मानी जा रही हो, लेकिन दोनों अलग-अलग विचारधारों से जुड़ी इन हस्तियों की इस मुलाकात की चर्चा खूब है।
यह तस्वीर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने ट्वीट की है। आज उनका जन्मदिन है और वे संघ प्रमुख से आशीर्वाद ले रहे हैं। दरअसल, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू की नातिन के विवाह समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना भी पहुंचे। यह रिसेप्शन उप राष्ट्रपति के निवास पर आयोजित किया गया था। यह रिसेप्शन नायडू और उनकी पत्नी ऊषा नायडू ने अपनी नातिन निहारिका की शादी के उपलक्ष्य में दिया था।
2017 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की एक तस्वीर वायरल होने के बाद उसने काफी चर्चा बटोरी थी। बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस समय सियासी पारा गर्म है जहां मुलायम सिंह के बेटे व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं वहीं सत्ताधारी बीजेपी भी लगातार अखिलेश यादव और उनकी पिछली सरकार को लेकर निशाना साध रही है, ऐसे में ऐसे में यह तस्वीर सामने आने के बाद एक नई बहस शुरू हो गई।