2017-18 के आम बजट में इस बार के रेलवे बजट को शामिल किया गया ताकि रेलवे बजट बनाने में होने वाले खर्चे का इस्तेमाल रेलवे की संरक्षा और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए किया जा सके। सरकार अभी इस कवायद में जुटी ही थी कि प्रभु की रेल एक बार फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
रविवार रात हावड़ा दिल्ली रुट पर टूंडला स्टेशन के पास कालिंदी एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में तीन यात्री घायल बताए जा रहे हैं इस रेल हादसे ने एक बार फिर रेलवे के सुरक्षा इंतजामो की पोल खोल के रख दी है कालिंदी एक्सप्रेस और माल गाड़ी के एक ही ट्रैक पे आ जाने से ये हादसा हुआ हालांकि दोनों ट्रेनों की रफ्तार कम होने से कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन कालिंदी एक्सप्रेस के इंजन और जनरल बोगी को नुकसान हुआ है रात में हुए हादसे में काफी देर तक यात्रियो को कोई भी मदद न मिलने पर लोग भड़क गए लोगों ने रेलवे के खिलाफ नारे बाज़ी की कुछ यात्रियों ने रेल मंत्री को टैग करते हुए ट्वीट भी किए और मदद ना मिलने का आरोप भी लगाया इस हादसे की वजह से दिल्ली आने वाली करीब 20 ट्रेनें लेट हैं और 5 रद्द कर दी गई है।
हाल के दिनों में कानपुर के पास यह तीसरा रेल हादसा है।
इस से पहले 20 नवम्बर 2016 को कानपुर देहात के पास इंदौर पटना एक्सप्रेस ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे उस हादसे में करीब 150 लोगों की जान चली गई थी और 200 से ज्यादा घायल हो गए थे। कानपूर के रुरा रेलवे स्टेशन के पास 28 दिसंबर की सुबह सियालदा-अजमेर एक्सप्रेस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी उसके 15 डिब्बे पटरी से उतर गए थे उस हे हादसे में 100 से ज़्यादा यात्री घायल हुए थे।
गौरतलब है कि इन सभी दुर्घटनाओं में लापरवाही का मामला सामने आया हैं। बडा सवाल ये कि,
आखिर कब आयेगी प्रभु की ट्रेन पटरी पर?

तस्नीम असलम, स्वतंत्र पत्रकार |