लखनऊ / दिल्ली। दिल्ली के जंतर मंतर पर भारत छोड़ो आंदोलन की एनिवर्सरी पर आयोजित प्रदर्शन के दौरान विवादित नारेबाजी करने वाले की अब खैर नहीं है इस मामले मैं अब कार्यक्रम के आयोजित अश्विनी उपाध्याय पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है इस मामले में ए ए पी विधायक अमानतुल्लाह खान ने भी सोमवार को अश्विनी उपाध्याय के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है अश्विनी उपाध्याय रात 3 बजे के करीब कर्नाट प्लेस। पुलिस स्टेशन पहुंचे उन्होंने कहा है कि नारे लगाने वालों को नहीं जानता हूं वीडियो की जांच की जाए साथ ही सही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो।
इस मामले में सोमवार देर शाम ही अश्वनी उपाध्याय को कनाट पैलेस थाने बुलाया गया था साथ ही दिल्ली पुलिस अश्विनी उपाध्याय और अन्य चिन्हित लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी कर रही थी माना जा रहा है कि किसी भी वक्त सभी को गिरफ्तार किया जा सकता है।
सोमवार को इससे पहले दिल्ली पुलिस ने कहा था कि घटना में शामिल अश्वनी उपाध्याय और अन्य को गिरफ्तार किया जाएगा दिल्ली पुलिस इस मामले को कानून के अनुसार कदम उठा रही है और कह रही है की किसी भी तरह के सांप्रदायिक विदेष बद बदशीत नहीं किया जाएगा।
एक तरफ प्रोग्राम के आगनाइजर अश्विनी उपाध्याय पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है वहीं उन्होंने सफाई देते हुए कमिश्नर को चिट्ठी भी लिखी है उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि सोशल मीडिया मे एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति उन्मादी भाषण दे रहा है कुछ लोग मुझे बदनाम करने के लिए मेरा नाम लेकर यह वीडियो टि्वटर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे हैं वीडियो में दिख रहे लोगों को ना तो मैं जानता हूं ना तो इनमें किसी से मिला हूं और ना तो इन्हें बुलाया गया था।
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने अश्वनी उपाध्याय के खिलाफ पुलिस को शिकायत करने के लिए ट्वीट करते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में संसद से कुछ ही दूर पर एक वर्ग को खुलेआम काटने की धमकी देने वाले गुर्गा के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत कर एनएसए और यूएपीए के तरह सख्त कार्यवाही की मांग की ।। पीएमओ सबूत सामने होते हुए भी कार्यवाही में देर आखिर क्यों हो रही है।
पुलिस कमिश्नर को लिखी चिट्ठी में उन्होंने लिखा यह कोई राजनीतिक सामाजिक या धार्मिक कार्यक्रम नहीं बल्कि 15 अगस्त की तरह ऐतिहासिक भारत छोड़ो आंदोलन को याद करने के लिए आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम से सरकार से मांग की गई कि आजादी की 75वी वर्षगांठ (15 अगस्त 2022) से पहले सभी कांग्रेस कानून खत्म कर नया कानून बनाया जाए।। आर बी एस मणि फिरोज बख्त अहमद लेफिटनेट जनरल विष्णु कांत चतुर्वेदी गजेंद्र चौहान और मैं सुबह 11:00 बजे मंच पर पहुंचे और भीड़ बढ़ने के कारण 12:00 बजे कार्यक्रम समाप्त हो गया और हम सब वहां से चले गए।
मैं आपसे निवेदन करता हूं कि इस वीडियो की सत्यता के साथ-साथ इसके बनाए जाने के समय और स्थान की जांच करने का निदेशक दें यदि यह वीडियो सही तो इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें और यदि असत्य है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें।
दरअसल रविवार को दिल्ली के जंतर मंतर के पास कुछ संगठनों द्वारा क्विट इंडिया मूवमेंट की एनिवर्सरी को लेकर प्रदर्शन किया गया इस दौरान अंग्रेजों के जमाने के कुछ कानूनों का वापस लेने की मांग की गई इसी दौरान विवादित नारेबाजी की गई दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कुछ वीडियो मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है जो लोग नारेबाजी कर रहे हैं उन लोगों की पहचान की जा रही है।