गुजरात में गुजराती विषय की एक परीक्षा में महात्मा गांधी पर पूछे गए एक सवाल से विवाद छिड़ गया है। दरअसल, नौंवीं कक्षा की आंतरिक परीक्षा में एक प्रश्न में पूछा गया कि ‘गांधीजी ने आत्महत्या कैसे की थी?’ यह सवाल चार अंक का था। परीक्षा में यह बेतुका प्रश्न पूछे जाने का मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने इसकी जांच शूरू कर दी है।
इतना ही नहीं, इसके अलावा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों से पूछे गए एक और प्रश्न ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हैरान कर दिया है। इस प्रश्न में कहा गया ‘अपने इलाके में शराब की बिक्री बढ़ने एवं शराब तस्करों द्वारा पैदा की जाने वाली परेशानियों के बारे में शिकायत करते हुए जिला पुलिस प्रमुख को एक पत्र लिखें।’ ग़ौरतलब है कि गुजरात में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी है।