राष्ट्रपति का अयोध्या दौरा तय, सिर्फ आकाशवाणी और दूरदर्शन को कवरेज की इजाजत

न्यूज डॉन की रिपोर्टर ज़ीनत ने मीडिया एडवाइजरी के बारे में पूछा तो ज़िला प्रशासन ने कोविड प्रोटोकॉल का हवाला दिया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे के दौरान भी सभी मीडिया घरानों को कवरेज की इजाजत नहीं मिली थी। 

0
577

लखनऊ / अयोध्या । महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अयोध्या दौरे को जिला प्रशासन ने अंतिम रूप दे दिया है। मीडिया एडवाइजरी में बताया गया है कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को कवरेज करने के लिए सभी मीडिया घरानों को इजाजत नहीं मिलेगी ।

जिला प्रशासन ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं उनके आगमन के 12 घंटे पहले अयोध्या धाम को सील किया जायेगा आपको बताते चलें कि 29 अगस्त को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अयोध्या के दौरे पर आ रहे हैं।

भारत के लोक प्रसारक  आकाशवाणी, दूरदर्शन और न्यूज एजेंसी एएनआई की टीम राष्ट्रपति के दौरे को कवर कर सकेगी बाकी अन्य चैनलों के लिये लिंक उपलब्ध होगा यहां तक कि । समय समय पर सूचना विभाग अपने ग्रुप में फोटो व फुटेज देता रहेगा ।

न्यूज डॉन ने इस मीडिया एडवाइजरी के बारे में पूछा तो ज़िला प्रशासन ने कोविड प्रोटोकॉल का हवाला दिया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे के दौरान भी सभी मीडिया घरानों को इजाजत नहीं मिली थी।

LEAVE A REPLY