राष्ट्रपति लखनऊ में, जानें कहाँ से गुजरें कहाँ रुकें

लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक जाम में फंसने पर ऐंबुलेंस और अन्य वाहनों के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किया है। जाम में फंसने पर 6389304141, 6389304242, 9454405155 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।

0
1174

लखनऊ / कानपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द सोमवार को कानपुर से लखनऊ आएंगे। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस से पहुंचने के बाद वह सड़क मार्ग से सीधे गवर्नर हाउस जाएंगे। इस दौरान राष्ट्रपति का काफिला लखनऊ के चारबाग हजरतगंज से होते हुए राजभवन पहुंचेगा। यहां न्यायाधीशों के साथ हाई टी का कार्यक्रम है। सूत्रों के मुताबिक इस कार्यक्रम में cheif justice of India भी मौजूद रहेंगे। 

मंगलवार को लोकभवन से राष्ट्रपति डॉ. आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र का वर्चुअल शिलान्यास भी करेंगे। लोकभवन में करीब एक घंटे का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मंगलवार शाम को राष्ट्रपति राजभवन से प्रस्थान करेंगे और दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

सुरक्षा के लिहाज से एयरपोर्ट के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर में सड़कों पर कई जगह रूट डाइवर्जन रहेगा। विभिन्न मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी, जबकि कार्यक्रम के दौरान छोटे वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

कानपुर से आने वाले भारी वाहन पर रोक लगा दिया गया है इसी प्रकार बुद्धेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे की तरफ नहीं आ सकेंगे। रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई, उतरेटिया, शहीद पथ की तरफ नहीं जा सकेंगे, जबकि सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईंगंज कस्बा तिराहा से अहिमामऊ शहीद पथ पुल की तरफ नहीं जा सकेंगे। कमता शहीद पथ तिराहा फैजाबाद रोड से भारी वाहन अहिमामऊ शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे। फैजाबाद/बाराबंकी से आने वाले भारी वाहन कमता शहीद पथ की तरफ नहीं जा सकेंगे। बाराबंकी कुर्सी रोड तिराहा से टेढ़ी पुलिया की ओर से भारी वाहनों पर रोक रहेगी।

लखनऊ पुलिस ने ट्रैफिक जाम में फंसने पर ऐंबुलेंस और अन्य वाहनों के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किया है। जाम में फंसने पर 6389304141, 6389304242, 9454405155 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन पर सोमवार और मंगलवार को कार्यक्रम समाप्त होने तक राजधानी में कई रास्तों का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा

चारबाग स्थित रविन्द्रालय तिराहे से चारबाग रेलवे स्टेशन की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि  चारबाग छोटी लाइन तिराहे से बाएं होकर निकला जा सकेगा। चारबाग रेलवे स्टेशन आरक्षण केंद्र तिराहे से चारबाग रेलवे स्टेशन वीआइपी पोर्टिको की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा। चारबाग रेलवे स्टेशन टैक्सी स्टैंड तिराहे से यातायात चारबाग रेलवे स्टेशन वीआइपी पोर्टिको को ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह चारबाग लाटूश रोड तिराहा होकर जाया जा सकेगा। 

चारबाग रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे कैब वे तिराहे से सामान्य यातायात चारबाग रेलवे स्टेशन वीआइपी पोर्टिको को ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह छोटी लाइन तिराहा होकर अपने गंतव्य के लिए जाया जा सकेगा। बंदरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह गोल्फ क्लब चौराहा या लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। डीएसओ चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेगा। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राजाजीपुरम् में आना जाना रहा है। राष्ट्रपति व राज्यपाल बनने से पहले जब वह लखनऊ आते थे तो अक्सर राजाजीपुरम् आते थे। यहां वह अपनी भतीजी सपना के एलआईजी स्थित मकान में भी ठहर चुके हैं। राज्यपाल रहते हुए भी वह राजाजीपुरम में भतीजी से मिलने आ चुके हैं।

कानपुर में पैतृक गांव के दौरे के बाद दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के लिए उनकी भतीजी बृजकिशोरी वर्मा उर्फ धुन्नी भी आतुर हैं। राजाजीपुरम की डाक एवं तार कॉलोनी में रह रहीं धुन्नी राष्ट्रपति के सबसे बड़े भाई की बड़ी बेटी हैं। यहां वह अपने पति व बच्चों संग रहती हैं।

राष्ट्रपति के दामाद राजकिशोर वर्मा ने बताया कि उनके परिवार को गांव के दौरे के दौरान घर आने का भी न्योता आया था, लेकिन कुछ व्यस्तताओं के कारण वह वहां नहीं जा पा रहे। इधर लखनऊ में 28, 29 तारीख के दौरे में ही उनका परिवार उनसे मिलेगा। 

बृजकिशोरी वर्मा उर्फ धुन्नी के दो बेटों में एक प्राइवेट नौकरी करने वाले सौरभ वर्मा व बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर गौरव के साथ ही बेटी आरुषी वर्मा को भी अपने नाना का इंतजार है। आरुषी महाराष्ट्र में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और इन दिनों लखनऊ आई हुई हैं। 

उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के कारण स्टेशन पर करंट बुकिंग काउंटर भी रविवार शाम छह बजे से सोमवार दोपहर दो बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान यात्रियों को सेकंड एंट्री पर टिकट उपलब्ध करवाए जाएंगे।

चारबाग आरक्षण केंद्र की ओर से सोमवार सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी। यात्री मेट्रो स्टेशन के सामने से पार्सल घर और एनईआर के कैब-वे जा सकेंगे। इस दौरान कैब-वे में ही पार्किंग की सुविधा मिलेगी। स्टेशन के प्लैटफॉर्म-1 पर प्रवेश पूरह तरह प्रतिबंधित रहेगा । 

सीनियर डीसीएम ने बताया कि जिन यात्रियों की ट्रेनें प्लैटफॉर्म 2, 3, 4 और 5 से होंगी, उन्हें सब-वे होकर जाने की अनुमति मिलेगी। प्लैटफॉर्म 6 और 7 पर जाने वाले यात्री प्लैटफॉर्म-5 के फुट ओवरब्रिज के जरिए जा सकता है। 

LEAVE A REPLY