लखनऊ / बहराइच । राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में योग वेलनेस सेंटर कटरा श्रावस्ती के इकौना ब्लाॅक में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे योग प्रशिक्षक शीला वर्मा ने बच्चों के पोषण के लिए विशेष टिप्स दिए व पोषण एवं संतुलित आहार व रोग निदान में पोषण की उपयोगिता के बारें में जानकारी दी उन्होंने बताया कि महिलाओं के गर्भावस्था के दौरान आसन बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने समय-समय पर किए जाने वाले आसनों के बारें में महिलाओं को जानकारी उपलब्ध करायी।
योग वेलनेस सेंटर द्वारा पोषण माह के अंतर्गत तीसरे दिन भी बच्चों के पोषण के लिए श्रावस्ती जिले के सेमरा में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. अशोक कुमार के निर्देशन एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ . रामकुपाल के मार्गदर्शन में सिरसिया ब्लाॅक के आंगनवाड़ी केन्द्र में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग प्रशिक्षक प्रवीण वर्मा ने बच्चों के पोषण के लिए योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के आहार संबंधी टिप्स दिये।
योग प्रशिक्षक ने आसान, प्रणायाम मुद्रा बंध के माध्यम से लोगों को स्वास्थय रहने का प्रशिक्षण प्रदान किया एवं बच्चों व किशोरियों को योग व प्रणायाम करवाया। इस अवसर पर इकौना ब्लाॅक के बाल विकास परियोजना अधिकारी श्यामू सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ममता शाक्या, रेणुका जायसवाल, योग सहायक अर्चना वर्मा, योग सहायक चन्द्रकेस, सभी ब्लाॅक कर्माचारी व अधिकारी उपस्थित रहें।