लखनऊ / दिल्ली । पेट्रोल- डीजल में बड़े दाम। पेट्रोल और डीजल में आज फिर इजाफा हो। गया है वही बात करें दिल्ली की तो दिल्ली में पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा किया गया है। कीमत बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 98.81रूपये प्रति लीटर तक जा पहुंचा है।
देश में पहली बार पेट्रोल करीब ₹110 प्रति लीटर हो गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल रूपये 110 लीटर के करीब है और मुंबई में पेट्रोल 104.90 रुपये और डीजल96.72 रूपये प्रति लीटर पर बिक रहा है लगातार बढ़ोतरी से ₹100 प्रति लीटर पेट्रोल वाले क्लब में हर रोज और नए शहर जूते जा रहे हैं।
महंगे पेट्रोल और डीजल की कीमत में आम आदमी को कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज दोनों ईंधन की कीमत में भारी दाम बढ़ा दिए हैं। खुदरा कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी कर दी गई है और डीजल के दाम में भी 28 से 30 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हो गया है।
ऑइल कंपनियों ने लगातार इंधन में बढ़ोतरी कर दी है । इससे पहले रविवार को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया था।
बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में हर रोज सुबह 6:00 बजे बदलाव होता है पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और दूसरी चीजें को जोड़ने के बाद इसका दाम करीब 2 गुना ज्यादा हो जाता है। विदेश मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या है इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।