गया में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में ग्रामीणों ने पहले तीन युवकों को बंधक बनाकर उनकी पिटाई कर दी, जारकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद युवकों को ग्रामीणों से अपनी हिरासत में ले पाई|
गया के मोचरिम गांव में एक डांस कार्यक्रम के दौरान एक समुदाय के युवक ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगे और यह सुनते ही आस पास के लोगो ने उन युवकों को पकड़ा और उनकी जमकर धुलाई कर दी| मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी युवक ग्लेज ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक संस्था से जुड़े हैं| इसमें से एक भागलपुर तथा दो अररिया के रहने वाले हैं| पुलिस इन युवकों से पूछताछ कर रही है, साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसका संबंध किसी आतंकी संगठन से तो नहीं है। पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास जरूर कर रही है कि इसके संबंध सिमी से तो नहीं है इनमें से एक युवक के पास से जो आईकार्ड मिला है, उस कार्ड में उसका नाम मो. जहीर लिखा हुआ है| फ़िलहाल अभी तक कोई भी बात साफ नहीं ही पाई है।