अगर ऐसा हुआ तो एक साथ गॉव के प्रधान से लेकर देश के प्रधानमंत्री का चुनाव होगा

वन नेशन वन इलेक्शन के विचार पर विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ने कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उत्तर प्रदेश की विधानसभा को भंग कर लोकसभा के साथ चुनाव कराने की घोषणा करनी चाहिए ताकि इस योजना की सफलता की संभावनाओं का पता लगाया जा सके। 

0
163
भारतीय निर्वाचन आयोग

लखनऊ /दिल्ली । देश के कानून मंत्रालय (Ministry of Law) ने वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) के विचार को मूर्त रूप देने के लिए शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित कमेटी के सदस्यों का ऐलान कर दिया। एक देश एक चुनाव की समिति के नोटोफ़िकेशन के अनुसार कमेटी में आठ सदस्य होंगे।

रामनाथ कोविंद कमेटी एक बार में प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री को चुनने के लिए आवश्यक संवैधानिक प्रकियाओं के संशोधन की संस्तुति भी करेगी। आपको बता दें कि इस उच्च स्तरीय कमेटी में गृहमंत्री अमित शाह समेत आठ सदस्य शामिल हैं। इस कमेटी को जल्द से जल्द अपनी सिफारिशें देने की अपेक्षा की गई है।

वन नेशन वन इलेक्शन के विचार पर विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ने कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उत्तर प्रदेश की विधानसभा को भंग कर लोकसभा के साथ चुनाव कराने की घोषणा करनी चाहिए ताकि इस योजना की सफलता की संभावनाओं का पता लगाया जा सके।

LEAVE A REPLY