लखनऊ ( राज्य मुख्यालय) । उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की रााज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गुरुवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में ओलम्पिक पदक वीरों का सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने ओलम्पिक पदक विजेताओं को सम्मानित किया।
स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को दो करोड़ रूपये, रजत पदक विजेता मीराबाई चानू, रवि दहिया को 1.5 करोड़ रूपये तथा कांस्य पदक विजेता पी0वी0 सिंधु, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पुनिया हॉकी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रूपये की धनराशि के चेक दिये वहीं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले दीपक पुनिया, अदिति अशोक तथा महिला हॉकी टीम के सदस्यों को 50-50 लाख रूपये के प्रतीकात्मक चेक दिये गये।
इसी कड़ी में हॉकी टीम के प्रशिक्षकों तथा ओलम्पिक में भागीदारी करने वाले उत्तर प्रदेश के 10 खिलाड़ियों को 25-25 लाख रूपये के प्रतीकात्मक चेक तथा सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र तथा अंगवस्त्र प्रदान किये गये ।
मैडम गवर्नर ने इस अवसर पर पदक विजेताओं का अभिन्नदन करते हुए कहा कि ओलम्पिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की प्रतिभा का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें हमारे खिलाड़ियों पर गर्व है। हमारी बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश में खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे लाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों, विद्यालयों, कालेजों व विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं हेतु खेलकूद की उत्तम व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि उन्हें अपने बच्चों को खेलकूद के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित भी करना चाहिए।