मायानगरी में मानसून की दस्तक के साथ ही मुंबई वालों की दिक्कत!

आईएमडी के मुताबिक महाराष्ट्र के उप नगरों में 13 से 14 जून के बीच भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में बीएमसी के आपदा प्रबंधन विभाग ने चेतावनी दी है कि वे समुद्र तट से दूर रहे।

0
948

लखनऊ / मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने बुधवार को दस्तक दे दी है। भारी बारिश के चलते अंधेरी सबवे, कुर्ला, सांताक्रुज, में पानी भर गया है। जलभराव से आने-जाने में लोगों को दिक्कत हो रही हैै। 

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के मुंबई में रत्नागिरी और रायगढ़ जिलों में 13 जून को भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है।एहतियात के तौर पर नेवी कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ को भी सतर्क रहने को कहा गया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे के भीतर भारी बारिश होने की संभावना है। 204.55mm से ज्यादा बारिश को अत्यंत भारी बारिश माना जाता है। 

मुबई में हर साल तेज बारिश के कारण जलभराव हो जाता है। बुधवार को पहली बारिश के चलते बेहद बुरे हालात हो गए और इसके कारण यातायात पुलिस को चार सबवे बंद करने पड़े। वहीं कई चालकों को अपने वाहन सड़कों पर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, लोकल ट्रेन भी बाधित हुई जो केवल स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक कर्मियों के लिए चल रही थी।

आईएमडी के मुताबिक महाराष्ट्र के उप नगरों में 13 से 14 जून के बीच भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में बीएमसी के आपदा प्रबंधन विभाग ने चेतावनी दी है कि वे समुद्र तट से दूर रहे।

LEAVE A REPLY