उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री, शरद पवार के पैर छूकर लिया आशीर्वाद

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उद्धव के शपथ ग्रहण के साथ ही ठाकरे परिवार का वह परंपरा टूट जाएगी जिसमें शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य कभी भी सीधे तौर से सत्ता में भागीदार नहीं बनेगा।

0
734

मुम्बई /नई दिल्ली। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस की सरकार गिरने के साथ ही शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस का सरकार बनने रास्ता साफ हो गया है। मुंबई के ट्राइडेंट होटल में मंगलवार शाम को तीनों दलों के नेताओं ने बैठक की, जिसमें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुना गया।

इसके साथ ही साफ हो गया है कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उद्धव के शपथ ग्रहण के साथ ही ठाकरे परिवार का वह परंपरा टूट जाएगी जिसमें शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ने कहा था कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य कभी भी सीधे तौर से सत्ता में भागीदार नहीं बनेगा। सूत्रों का कहना है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक दिसंबर को शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

इस बैठक में तय हुआ कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन को महा विकास अघाड़ी कहा जाएगा। उद्धव ठाकरे महा विकास अघाड़ी के विधायक दल के नेता चुने गए हैं। बैठक के दौरान ही उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के सामने झुककर उनका आशीर्वाद लिया।

मालूम हो कि सोमवार शाम को मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी व अन्य निर्दलीय विधायकों के 162 सदस्यों ने एक साथ आकर शक्ति प्रदर्शन किया था, जिसके बाद से साफ हो गया था कि बीजेपी को सत्ता से बाहर होना होगा।

LEAVE A REPLY